आदिपुरुष फिल्म पर बवाल जारी, राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा

Share

आदिपुरुष फिल्म पर बवाल जारी है। आदिपुरुष में दिखाए गए संवादों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है। बताया जा रहा है कि मनोज मुंतशिर ने बवाल के बीच खुद को खतरे की आशंका जताई है। मुंबई पुलिस मुंतशिर की अर्जी पर विचार करने के बाद सुरक्षा मुहैया करवाने पर फैसला लेगी। दरअसल, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार यानी 16 जून को रिलीज हुई थी।

फिल्म इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचा रही है। लेकिन आदिपुरुष में दिखाए गए संवादों को लेकर देशभर में इसका विरोध भी हो रहा है। फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग उठ रही है। रामयण पर बेस्ड इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं। आदिपुरुष फिल्म का देशभर में विरोध हो रहा है। फिल्म निर्माताओं पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लग रहा है। संत समाज भी खुलकर फिल्म के विरोध में आ गया है और बैन लगाने की मांग कर रहा हैं।

फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने के बाद मेकर्स ने इन्हें बदलने का फैसला किया है। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर कहा कि फिल्म का लक्ष्य सनातन की कथा को भगवान श्रीराम की जो एपिक स्टोरी है, ये बच्चों तक पहुंचाना है। ये फिल्म वही कर रही है, जो इसे करना था। बच्चे अपने असली नायकों को जानें। हम ऐसे दौर में हैं जहां एक्सपोजर बहुत ज्यादा है। बच्चों के दिलों-दिमाग पर हॉलीवुड के कैरेटर रूल करते रहते हैं। बच्चे हल्क और सुपरमैन को जानते हैं लेकिन हनुमान और अंगद को नहीं जानते। हमारी कोशिश थी कि जो हमारे किरदार हैं, वो बच्चों तक भी पहुंचें। जो युवा वर्ग है वो भी इस फिल्म को देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *