लोग मुझसे कहते हैं कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए- रॉबर्ट वाड्रा

Robert Vadra on Politics
Robert Vadra on Politics: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति और रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने पर अपनी बात रखी है. वहीं इस दौरान उन्होंने स्मृति ईरानी पर भी तंज कसा है. वाड्रा ने कहा कि लोगों को लगता है कि मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए. मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं. वहीं उन्होंने स्मृति पर कहा कि वो मुझ पर आरोप लगाती हैं लेकिन जब इसके बदलेत मैंने उन्हें चैलेंज दिया तो इसका कोई जवाब नहीं आया.
दिल्ली में जब रॉबर्ट वाड्रा से पूछा गया कि वो चुनाव क्यों नहीं लड़ेंगे, इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं खुश हूं कि केएल शर्मा अमेठी से और राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा मैं चैरिटी या अन्य धार्मिक उद्देश्य से जब जाता हूं तो काफी लोगों से मिलता हूं. वो लोग मुझे सक्रिय राजनीति में आने को कहते हैं. मैंने अमेठी और रायबरेली में केएल शर्मा के साथ काफी काम किया है. मैं 1999 से वहां जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि हमने रात रात में वहां चुनाव में चुनावी बस्ते बांटे हैं. बिल्ले बांटें हैं. केएल शर्मा मुझे अमेठी और रायबरेली में घुमाते थे और उसके बारे में बताते थे. हमने काफी मेहनत की है. 2004 में हम सोनिया गांधी को अमेठी से जीता कर लाए तब से लोगों ने हमें बहुत प्यार, इज्जत दी. मैं गांधी परिवार का सदस्य हूं और दुनिया से लोग आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वे हमसे मिले।
उन्होंने कहा कि अमेठी लोगों को महसूस होता है कि उन्होंने पिछले लोकसभा चुनावों में बड़ी गलती की है. स्मृति ईरानी ने वहां कोई विकास कार्य नहीं किया है. वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने मेरी अडानी के साथ एक फोटो दिखाकर मुझसे सवाल पूछे. मुझ पर आरोप लगाए. ऐसे तो मैं बराक ओबामा, नेल्सन मंडेला से भी मिला हूं तो लोग उनके साथ भी आरोप लगा सकते हैं.
मेरे अपने लोग चाहते थे कि मैं उनके आरोपों का जवाब दूं. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें चैलेंज किया. अगर मेरे खिलाफ आरोप हैं तो वो उसे साबित करें. लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया. मैंने पोस्ट में लिखा था कि मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं. आपके बारे में भी हमारे पास कई जानकारी होती है लेकिन हमने कभी इसे सार्वजनिक नहीं किया. मैंने(स्मृति ईरानी) उनसे कहा कि अडानी को लेकर मेरे खिलाफ कुछ भी साबित करें लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
सैम पित्रोदा की टिप्पणी पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, जब आप इस(गांधी) परिवार से जुड़े होते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना होगा। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल असहमत हूं। उन्होंने बकवास की बात की है। जो व्यक्ति इतना पढ़ा-लिखा हो वह ऐसा कैसे कह सकता है?. वे राजीव गांधी के बहुत करीबी थे लेकिन उन्हें थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके एक बयान से भाजपा को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: UP: सैप्टिक टैंक की जहरीली गैस, एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप