
Road Tips: खराब रास्तों पर टू-व्हीलर चलाते समय इन बातों का रखे ध्यानअगर आप टूटी हुई सड़क या फिर बारिश के मौसम में टू-व्हीलर चला रहे हैं तो कुछ बातों का रखे ध्यान रखना चाहिए क्योकि कई बार टूटी हुई सड़क पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से चोट लगती है. कई राज्यों में ज्यादा बारिश होने की वजह से सड़के खराब हो गई है. जिस की वजह से टू-व्हीलर चलाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. तो चलिए जानते हैं किन बातों का रखे ध्यान।
खराब रास्तों से टू-व्हीलर में दिक्कत
टूटी-फूटी सड़कों पर बाइक या टू-व्हीलर चलाने से टू-व्हीलर के खराब होने का खतरा रहता है. शॉकर जल्दी खराब हो जाते हैं. इसके साथ ही खराब सड़कों पर स्पीड बार-बार कम और ज्यादा करनी पड़ती है. जिसके लिए क्लच का यूज किया जाता है. बार-बार क्लच यूज करने की वजह से टू-व्हीलर के क्लच प्लेट भी खराब हो जाते है. और खराब सड़क की वजह से टू-व्हीलर के गिरने का भी खतरा रहता है. और गिरने की वजह से आप को भी काफी चोट लग सकती है. कमर और हाथ की हड्डी डिसलोकेट हो सकती है. और साथ ही टू-व्हीलर भी खराब हो सकता है और आप को काफी नुकसान हो सकता है।
टू-व्हीलर चलाते समय इन बातों का रखे ध्यान
बारिश के बाद टूटी हुई सड़क पर ड्राइव करते समय धीमी गति से टू-व्हीलर ड्राइव करना चाहिए. इसके साथ ही कोशिश करनी चाहिए की टू-व्हीलर के पहिए बड़े गड्ढों में ना जाए. जिससे आपके नुकसान की संभावना कम हो जाएगी.
बारिश के बाद सरकार रोड की रिपेयरिंग का काम शुरू कर देती है. ऐसे में आपको सफर करने के लिए उन रास्तों से जाना चाहिए, जिन रास्तों की रिपेयरिंग हो चुकी हो या फिर जिन पर गड्ढे कम हो.
जितना हो सके टूटी सड़कों व गड्ढों से बचने की कोशिश करें और कोई दूसरा साफ रास्ता लें और पूरा ध्यान आगे सड़क पर ही रखें और चलाते समय पीछे या इधर-उधर देखने की कोशिश न करें।
ये भी पढे़ं– Tata Curvv Automatic की कीमतों का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये फीचर्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप