शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बहराइच में बस-टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बहराइच में बस-टेंपो की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
Road Accident : उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार को बस और टेंपो में भीषण टक्कर में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। शादी के बाद होने वाले दावते वलीमा में शामिल होने जा रहे थे।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बहराइच गोंडा मार्ग पर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी। इससे टेंपो में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। इनमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही एसडीएम और सीओ भी पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में लगने का आदेश दिया।
पांच लोगों की मौत हो चुकी थी
यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौआ के कटेल चौराहे के पास हुआ। टेंपो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान सामने से आ रही बस से टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। बस ने इतनी तेज टक्कर मारी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में 16 लोग सवार थे। कई लोग टेंपो में ही फंस गए और कई लोग दूर तक छिटक गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। टेंपो में फंसे और छिटके लोगों को उठाकर सड़क किनारे किया गया। जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाता पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
दावते वलीमा में शामिल होने जा रहे थे
बताया जा रहा है कि कोल्हुवा में मोहम्मद याकूब के विवाह के बाद दावते वलीमा थी। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के रहने वाले रिश्तेदार दावते वलीमा में शामिल होने टेंपो से जा रहे थे। पूरा टेंपो बुक किया गया था। इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया। घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था की गई है। कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप