सड़क हादसाः पत्नी से मिलने निकला था, काल के गाल में समा गया

Road Accident in Nursaray
Road Accident in Nursaray: त्योहार पर छुट्टी न मिली तो घरवालों से मिलने न जा सका। बीते सोमवार छुट्टी मिली तो घर वालों से मिलने की ललक में बाइक से घर की ओर चल दिया लेकिन नयति को कुछ और ही मंजूर था। वह बाइक से निकला तो अपनी पत्नी से मिलने के लिए था। तीन माह की गर्भवती पत्नी भी बेसब्री से उसकी राह देख रही थी लेकिन उससे पहले ही वह काल के गाल में समां गया। जब पति के आने की बजाय ये बुरी ख़बर पत्नी तक पहुंची वो बदहवास हो गई। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है।
Road Accident in Nursaray: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
दरअसल नूरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक चंडी थाना इलाके के सालेपुर निवासी श्रवण पंडित का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार है। युवक मोतिहारी जिला में डीएसपी कार्यालय में स्टोनो के पद पर कार्यरत था। परिजन ने बताया कि उसकी पत्नी तीन महीने की गर्भवती है। दुर्गापूजा में छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह घर नहीं आ सका था। सोमवार को घर आने पर पत्नी से मिलने अपनी ससुराल बैरी गांव जा रहा था।
Road Accident in Nursaray: बेटे के घर आने की खुशी, मातम में बदली
पत्नी से मिलने जा रहा बाइक सवार प्रवीण अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना परिवार वालों को मिली। इस मनहूस ख़बर ने बेटे के घर आने की खुशी को मातम में बदल दिया।
Road Accident in Nursaray: बार-बार पति को ढूंढती हैं पत्नी की आंखें
आपना सुहाग खो चुकी प्रवीण की पत्नी बदहवास सी हो गई है। वह बार-बार बेहोश हो जाती है और होश आने पर अपने पति को खोजने लगती है। परिवार वालों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: सुशासन बाबू ने लौह पुरुष को किया याद, दी श्रद्धांजलि