Road Accident: बरात से लौट रही बोलेरो और स्कॉर्पियो खाई में पलटीं, चार की मौत

Share

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बरात से लौट रही बोलेरो और स्कॉर्पियो बेकाबू होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। अब घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है पूरा मामला

गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार,पपरेन्दा रोड पर बरात से वापस आ रही बोलेरो और स्कॉर्पियो गेहूं गोदाम के पास ओवरटेक करते समय बेकाबू होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में सवार चार बरातियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायलहुए हैं। इन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुबह चार बजे हुआ हादसा

ये घटना तिंदवारी थाना इलाके में सुबह चार बजे हुई। बरात चिल्ला थाना क्षेत्र के पिपरहरी गांव से राजापुर गई थी। वहीं से वापस आने पर हादसा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

ये भी पढ़ें : Noida Road Accident: घने कोहरे के कारण नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हादसा, गहरी खाई में बस गिरने से 1 की मौत, दो दर्जन लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *