पाबौ क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन 24 घंटे बाद भी जारी

जनपद पौड़ी के पाबौ क्षेत्र में वीरवार रात को हुई सड़क दुर्घटना को लेकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। सीनियर सब इंस्पेक्टर पौडी महेश रावत ने बताया कि वीरवार देर रात को एक अल्टो कार नयार नदी में गिरने की घटना की सूचना पर पुलिस की टीम तथा एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास से चार बैग्स, अलग-अलग मोबाइल और जूते के आधार पर संभावना जताई जा रही है। कि कार में चार से पांच लोग सवार थे। लेकिन सिर्फ एक व्यक्ति का शव रेस्क्यू टीम को मिला। उन्होंने बताया कि घटना को 24 घंटे जाने के बाद भी पुलिस व एसडीआरएफ टीम की ओर से रैस्क्यू अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी