Vivah Panchami 2022: ऐसे भेजे विवाह पंचमी के शुभकामना संदेश

विवाह पंचमी पर भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था । इसीलिए ये दिन बेहद शुभ है । भले ही इस दिन किसी का विवाह नहीं कराया जाता है । लेकिन इस दिन पर पूजा अर्चना विशेष रूप से की जाती है । इस मौके पर अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और मित्र गणों को शुभकामनाएं संदेश भेजे जाते है । ऐसे में यहां भी कुछ खास संदेश बताए जा रहे है । जो कि आपके काम आ सकते है ।
1. प्रेम गीत गाएं राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिए,
श्रीराम बसे जिसके मन में.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
2. भगवान राम और माता सीता,
आपके जीवन के सभी विघ्न हर लें,
आपके जीवन में खुशियों और,
सेहत की रोशनी से भर दें…
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
3. विवाह पंचमी पर आपके,
सभी कष्ट दूर हो जाएं,
आप अपनों के करीब और,
सेहत से अमीर हो जाएं.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
4. जिनके मन में सिया राम हैं,
भाग्य में उनके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं
5.वो तो सदा सबका है,
कभी तू भी उसका बन कर देख,
बनेंगे तेरे बिगड़े काम,
राम नाम तू जप कर देख.
विवाह पंचमी की शुभकामनाएं