Advertisement

Rangbhari Ekadashi 2023: बाबा विश्वनाथ को चढ़ेगा खास गुलाल

Image Source- Google

Share
Advertisement

Rangbhari Ekadashi 2023: काशी में रंगभरी एकादशी ( Rangbhari Ekadashi) पर भगवान शिव और माता पार्वती की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मथुरा जेल में तैयार हर्बल गुलाल बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) को अर्पित किया जाएगा। भगवान शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के बाद से ही होली (Holi) की शुरूआत होगी।

Advertisement

रंगभरी एकादशी को खास बनाने की तैयारी

8 मार्च को होली (Holi) का त्योहार पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाएगा। उससे पहले 3 मार्च को होने वाली रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) के पर्व की अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर काशी में शिव पार्वती की पालकी यात्रा को और खास बनाने की तैयारी की जा रही। जिसके लिए मथुरा जेल (Mathura Jail) में बंद कैदियों से खास तरह का गुलाल तैयार करवाया जा रहा है।

जेल में बंद कैदियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

आपराधिक जीवन छोड़ एक नए जीवन में प्रवेश करने का प्रोतसाहन देने के लिए सरकार ने कई मुहीमों की शुरूआत की। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मथुरा जेल में कैदियों को कौशल विकास मिशन (Skill Development Mission) के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें आगमी होली के त्योहार के मद्देनजर कैदियों से हर्बल गुलाल तैयार कराया जा रहा है

मथुरा जेल के कैदी तैयार कर रहे खास गुलाल

रंगभरी एकादशी के पर्व पर बाबा विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvanath Temple) के पूर्व महंत (Former Abbot) कुलपति तिवारी ने यह नई पहल की है। जिसमें मथुरा जेल में के छह कैदियों से गुलाल तैयार कराया जा रहा है। दरअसल, यह गुलाल अरारोट में सब्जियों को मिलाकर तैयार किया जा रहा है। अरारोट में कई सब्जियां जैसे कि पालक,  मेथी और चुकंदर पीसकर डाला जा रहा। जिससे कई अलग रंग के हर्बल गुलाल तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही लाल रंग और हल्दी पाउडर की मदद से पीला गुलाल तैयार किया जा रहा। और खुशबू के लिए इत्र (Perfume) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

रंगभरी एकादशी से पहले काशी पहुंचाया जाएगा गुलाल

बाबा विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishvanath Temple) के पूर्व महंत के अनुसार पालकी में हर साल कई कुंतल गुलाल उड़ाए जाते हैं। जेल में बन रहे गुलाल को लाने की जिम्मेदारी संजीव रत्न मिश्र सहित दो सदस्यों को दी गई है। जो मथुरा के जेल अधीक्षक (Jail Superintendent) बृजेश कुमार सिंह के साथ मिलकर रंगभरी एकादशी के पहले गुलाल लेकर काशी पहुचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें