प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ के दर्शन करने के लिए कल होंगे उत्तराखंड रवाना, करेंगे कई परियोजनाओं का शिलान्यास

नई दिल्लीः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल अपने उत्तराखंड दौरे के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पीएम मोदी वहां केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) में जा कर पूजा-अर्चना करेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एक सार्वजनिक रैली को भी संबोधित करेंगे और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
जिनमें सरस्वती आस्थापथ और घाट, मंदाकिनी आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित भवन तथा मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी पुल शामिल है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी आदि शंकराचार्य की पुननिर्मित समाधि का उदघाटन करेंगे जोकि 2013 की बाढ़ में नष्ट हो गई थी।
जानकारी के अनुसार इन तमाम परियोजनाओं को 130 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया गया है। वहीं, अधिकारीयों के मुताबिक केदारनाथ धाम के कपाट सर्दियों के लिए 6 नवंबर से बंद होने वाले है।