Madhya Pradesh: सीएम शिवराज ने हरिद्वार में किया कन्या पूजन, देशवासियों की सुख-समृद्धि, कल्याण की कामना

CM Shivraj Singh Chouhan
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हरिद्वार (Haridwar) में मौजूद रहे। वहीं सीएम चौहान श्री हरिहर आश्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद महाराज से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने स्वामी श्री अवधेशानंद महाराज के साथ हरिहर आश्रम में कन्या पूजन किया और देशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने हरिद्वार के हरिहर (Haridwar) आश्रम (Harihar Ashram) में पौधारोपण किया। इस दौरान सीएम चौहान ने कहा कि आज हरिद्वार स्थित श्री हरिहर आश्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद महाराज जी महाराज के साथ देवदार का पौधा लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि हमें जीवन प्रदान करने वाली हमारी यह पावन धरा और समृद्ध हो, यही ध्येय है। सीएम ने बताया कि हरिहर आश्रम में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद महाराज जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। आपका विराट व्यक्तित्व अध्यात्म, राष्ट्र चिंतन एवं देशभक्ति की त्रिवेणी है, जिससे हम सभी को सदैव प्रेरणा मिलती है। आपके चरणों में नमन।