Ganesh Chaturthi 2022: इस बार कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नई दिल्ली: गणेश चतुर्थी का व्रत हर साल की तरह इस साल भी भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी। इस चतुर्थी को सिद्धि विनायक व्रत के नाम से भी जाना जाता है। देश के कई भागों में इस दिन गणेशजी की प्रतिमा को बैठकर लोग इनकी श्रद्धा भाव से पूजा करते हैं। इस वर्ष 31 अगस्त दिन बुधवार के दिन भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि है। बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी का होना इस व्रत के महत्व को और भी कई गुणा बढा रहा है क्योंकि गणेशजी स्वयं बुधवार के देवता हैं।
गणेश चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ – 30 अगस्त, दोपहर 3.34 मिनट से
भाद्रपद के शुक्ल की चतुर्थी तिथि का समापन – 31 अगस्त, दोपहर 3.23 मिनट पर
मध्याह्न गणेश पूजा का समय – सुबह 11.12 मिनट से दोपहर 1.42 मिनट तक
चंद्र दर्शन से बचने का समय- सुबह 9.29 मिनट से रात 9.21मिनट तक
गणेशजी को लगाएं इन वस्तुओं का भोग
गणेशजी की पूजा में मोदक का भोग लगाना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके अलावा मोतीचूर के लड्डू और बेसन के लड्डू भी बप्पा को बेहद प्रिय माने जाते हैं। गणेश उत्सव के पांचवें और छठे दिन खीर का भोग लगाना अच्छा माना जाता है। गणेशजी को मखाने की खीर का भोग लगाया जाता है।