Advertisement

Chhath puja: छठ पूजा की शुरुआत आज से, जानिए नियम और श्रद्धा भाव के बारे में

Share
Advertisement

Chhath puja: चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के साथ-साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो गई है। इस दिन छठ व्रती पूरे घर की साफ सफाई के साथ-साथ सुबह-सुबह स्नान ध्यान कर पूरे घर में बिना लहसुन प्याज के कद्दू चावल और चने दाल का सात्विक भोजन से दिन की शुरुआत करते हैं। यहां तक की खाने में जो नमक पड़ता है वह भी आम दिनों की तरह प्रयोग होने वाले नमक का उपयोग नहीं किया जाता बल्कि सेंधे नमक का उपयोग किया जाता है।

Advertisement

Chhath puja: छठ पूजा के व्रत से पहले का प्रसाद

इस दिन लौकी की सब्जी, अरवा चावल, चने की दाल, आंवला की चटनी, पापड़, तिलौरी, आदि बनते हैं, जिसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है। नहाय-खाय के दिन बनाया गया खाना सबसे पहले व्रत रखने वाले छठ व्रती भोग लगाते हैं। इसके बाद ही परिवार के अन्य लोग भोजन ग्रहण करते हैं। इस प्रसाद के सेवन का भी खास महत्व है। वही छठ व्रती चंचला सिंह बताती हैं कि यह व्रत हम सभी लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। चुकी चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था के इस महापर्व पर लोगों का अटूट विश्वास है। इस दिन खास तौर पर लोग चावल चने की दाल और कद्दू की सब्जी बनाते हैं क्योंकि यह सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है।

Chhath puja: मन को शुद्ध करने के लिए क्या खाते हैं भोजन में

आज के बाद या अगले दिन जिसे हम लोहंडा या करना कहते हैं की पूजा के बाद से 36 घंटे का निर्जला व्रत किया जाता है जो की सबसे कठिन तपस्या होती है। इसी के लिए लोग एक दिन पहले से अपने तन मन को शुद्ध और सात्विक करने के लिए कद्दू चने की दाल और चावल का प्रयोग करते हैं।

रिपोर्ट-अमरजीत राजपूत

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का राहुल गांधी और तेजस्वी पर परिवारवाद का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *