Advertisement

Basant panchami 2024: कब मनाया जाएगा बसंत पंचमी का पर्व? पूजा करने का ये है शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Share
Advertisement

Basant panchami 2024: बसंत पंचमी का त्यौहार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस वर्ष बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी को मनाई जाएगी. बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की उत्पति हुई थी. बसंत पंचमी का पर्व छात्रों, संगीत और कला के क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए अहम होता है. इस दिन पीले रंग का महत्व बहुत अधिक होता है. इस दिन विद्या की शुरुआत करना शुभ माना जाता है, साथ ही किसी भी शुभ काम की शुरूआत करने के लिए बसंत पंचमी  का दिन उत्तम माना जाता है.

Advertisement

पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपर 2 बजकर 41 मिनट से आरम्भ हो रही है और इसका समापन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर होगा. बसंत पंचमी का त्योहार इस वर्ष 14 फरवरी को मनाई जाएगी. पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी के दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 07: 01  मिनट से लेकर दोपहर 12:35 मिनट तक रहेगा.

ऐसे करें मां सरस्वती की पूजा

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की अराधना की जाती है. विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा के लिए माता सरस्वती को पीले रंग के वस्त्र चढ़ाएं. इसके बाद रोली, हल्दी, केसर, पीले और सफेद फूल, चंदन, पीले रंग की मिठाई और अक्षत अर्पित करें. इसके बाद पूजा स्थल पर किताब और वाद्य यंत्रों को रखें. अब माता सरस्वती की वंदना का पाठ करें.

ये भी पढ़ें-Aaj Ka Rashifal: मिथुन और कुंभ राशि वालों को हो सकती है समस्या, जानें अपना राशिफल

बसंत पंचमी से जुड़ी व्रत कथा

मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने जब संसार की रचना की तब उन्होंने पेड़ पौधे, जीव जन्तु सभी दिख रहें थे, लेकिन फिर भी उन्हें किसी चीज की कमी महसूस हो रही थी, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने जब अपने कमंडल से जल निकालकर छिड़का तब उस समय एक सुंदर स्त्री के रूप में देवी प्रकट हुई, जिनके एक हाथ में पुस्तक, दूसरे में पुस्तक, तीसरे हाथ में माला और चौथा हाथ वर मुद्र में था. ये देवी माता सरस्वती थी.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *