धर्मगुरु यति नरसिंहानंद सरस्वती ने फिर दिया आपत्तिजनक बयान, कहा-“AMU और मदरसों को बम से उड़ा देना चाहिए”

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद ने एक बड़ा विवादित बयान दे दिया है। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के समापन पर नौरंगाबाद स्थित सनातन सभागार में महामंडलेश्वर ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और मदरसों को बम से उड़ाने की बात कह डाली है। नरसिंहानंद यहीं नहीं रुके इसके बाद भी उन्होंने राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लंपी वायरस, मदरसे, ज्ञानवापी और लखीमपुर खीरी मामले को लेकर जमकर निशाना साधा है।
मदरसों के सभी छात्रों को डिटेंशन शिविरों में रखना चाहिए
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के चल रहे सर्वेक्षण के बारे में मीडिया से बोलते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि मदरसे जैसी संस्था नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि चीन की तरह सभी मदरसों को बारूद से उड़ा दिया जाना चाहिए। इसके बाद मदरसों के सभी छात्रों को डिटेंशन शिविरों में भेजा जाना चाहिए ताकि कुरान नामक वायरस को उनके दिमाग से हटा दिया जाए। इस संबंध में अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क में नरसिंहानंद समेत 3 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने भी दिया विवादित बयान
हालांकि नरसिंहानंद के साथ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने भी मदरसों पर हो रहे सर्वे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने उत्तराखंड में एक सभा के दौरान कहा है कि हिंदुओं के खिलाफ मोर्चेबंदी करने वाले मदरसों को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है, उन्होंने भी बताया है कि मदरसों में हिंदुओं के खिलाफ मोर्चा बंदी होती है। उत्तर प्रदेश में भी जिस तरह मदरसे समाप्त हो रहे हैं उसी प्रकार उत्तराखंड में भी मदरसे समाप्त होने चाहिए।