
मुंबई: टीवी सीरियल क्वीन एकता कपूर का शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) लोगों को खूब पंसद आ रहा है। इस शो की टीआरपी में भी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 15 का खिताब जीतने वाली तेजस्वी प्रकाश इस सीरियल में अहम किरदार निभा रही है। यही खास वजह भी है कि इस शो के जरिए तेजस्वी को लोग खूब प्यार दे रहे है। इस शो की टीआरपी को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने कहानी में दमदार ट्विस्ट डालने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
माना जा रहा है कि अब तेजस्वी प्रकाश के साथ रश्मि देसाई भी लोगों को नागिन के रुप में दिखाई देगी। हाल ही में जहां ‘नागिन 6’ में अदिबा हुसैन और शिखा सिंह की एंट्री हुई है। वहीं अब शो (Naagin 6) में रश्मि देसाई का नाम भी जुड़ चुका है। हलांकि इस शो से रश्मि का नाम जुड़ने के बाद प्रोडक्शन और एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया।
इसी बीच ‘नागिन 6’ (Naagin 6) के सेट से रश्मि देसाई की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। फोटो लीक होने के बाद फैंस भड़कते नजर आ रहे हैं। फैंस के भड़कने का कारण रश्मि देसाई को माना जा रहा है। ‘नागिन 6’ में रश्मि देसाई लाल नागिन का किरदार निभाती नजर आएंगी। रिपोर्ट की मानें तो शो में लाल नागिन की एंट्री से प्रथा यानी तेजस्वी प्रकाश और महक चहल की जिंदगी में जबरदस्त भूचाल आ जाएगा।