Ram Mandir Inauguration: ‘सनातन विरोधी इंडी गठबंधन’, बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ जारी किया पोस्टर

Ram Mandir Inauguration
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम(Ram Mandir Inauguration) आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम को लेकर चारों ओर खुशी की ही गूंज सुनाई दे रही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस समय इस मुद्दे को लेकर हलचल काफी तेज दिखाई दे रही है। बता दें कि अब तक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सियासत की गूंज काफी तेज होती हुई दिखाई दी थी।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह नेता नहीं लेंगे हिस्सा
काफी समय से इस बात को लेकर हलचल देखने को मिली था कि आखिर इंडिया गठबंधन से कौन से नेता इस कार्यक्रम का हिस्सा रहने वाले हैं। लेकिन नेताओं को न्यौता ना मिलने को लेकर काफी सियासत हुई। वहीं आधिकारीक तौर पर इंडिया गठबंधन के कई नेताओं को न्योाता भिजवाया गया जिसे उनकी ओर से अस्वीकार दिया गया। अब इस मामले को लेकर भाजपा की ओर से विपक्ष पर निशाना साधा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
भाजपा पार्टी की ओर से 11 जनवरी को इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर साझा किया गया था। इस पोस्टर में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी की फोटो है। फोटो पर लिखा हुआ देखा जा सकता है कि ‘पहचानिए राम मंदिर के न्योते को ठुकराने वाले चेहरे, सनातम विरोधी इंडी गठबंधन.” हालांकि इस कार्यक्रम का हिस्सा ना होने की वजह सभी नेताओं ने दी है।
कांग्रेस ने बताई वजह
इस मामले में कांग्रेस ने वजह बताते हुए कहा कि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह बीजेपी और आरएसएस का आयोजन है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है। वहीं अब इस मुद्दे को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलेवार है।
यह भी पढ़े:Loksabha Elections 2024: CM केजरीवाल ने अचानक रद्द किया गोवा का दौरा, यह है खास कारण
Tags: राजनीति | हिन्दी ख़बर | Follow Us On