Ram Mandir: ‘रामलला’ का होगा आगमन, सिनेमा जगत भी बनेगा साक्षी
Ram Mandir: प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा में कई विशेष अतिथियों को न्योता दिया गया है। इनमें सिनेमा जगत के भी कई सितारे शामिल हैं। बॉलीवुड के ‘बीग बी’ यानि अमिताभ बच्चन, अभिनेता अनुपम खेर, गायक कैलाश खेर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से लेकर कई सितारों को एश शुभ दिन का निमंत्रण दिया गया है।
Ram Mandir: अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा
अनुपम खेर आज (22 जनवरी) सुबह सुबह अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे। अभिनेता ने हाथ जोड़कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। अनुपम खेर ने मीडिया ये बात करते हुए कहा कि राम भगवान के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हर जगह श्री राम महसूस हो रहे हैं। अयोध्या को देखकर लग रहा है कि दिवाली फिर से आ गई है। उन्होंने कहा कि आज यानि 22 जनवरी को मनाई जा रही दिवाली ही असली दिवाली है।
‘देवलोक से बुलावा आया है, प्रभु राम ने बुलाया है’
गायक कैलाश खेर ने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले बोला कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा जैसे उन्हें देवलोक से बुलावा आया हो औऱ स्वयं उन्हें प्रभु राम ने ही बुलाया हो। उन्होंने भगवान की महीमा का बखान करते हुए कहा कि हर रोज फ्लाइट्स देरी से चल रही थी, लेकिन आज के शुभ दिन में कोई भी फ्लाइट देरी से नहीं चल रही।
सितारे हुए अयोध्या के लिए रवाना
मुंबई से कई फिल्मी सितारे इस खास समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए। अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, मनोज जोशी समेत कई हस्तियां इस खास दिन का साक्षी बनेंगें। मनोज जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी। दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। इतना आनंद है कि वर्णन नहीं कर सकते।