Rajasthan CM: ‘खुल गई भाजपा की पोल’, सीएम चेहरे को लेकर बोले अशोक गहलोत

Rajasthan CM: राजस्थान में इस समय सीएम चेहरे को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है। चुनाव संपन्न हुए आज प्रदेश में 6 दिन बीत चुकें है। बावजूद इसके पार्टी की ओर से आधिकारीक तौर पर सीएम(Rajasthan CM) चेहरे की घोषणा नहीं की गई है। वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर हमलेवार है।
पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर किया हमला
कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी नेता अशोक गहलोत ने बीजपे पर बड़ा हमला किया है। अपने इस बयान में गहलोत ने कहा कि ‘बीजेपी पोल खुलती जा रही है. 6 दिन तक जो मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. अगर कांग्रेस ऐसा करती तो बीजेपी नेता हमारी पार्टी में झगड़ा और आपसी फूट होने के आरोप लगाते. लेकिन अब मैं पूछता हूं.. आपकी देरी की क्या वजह है? 6 दिन बाद भी बीजेपी राजस्थान के नए सीएम के नाम का ऐलान क्यों नहीं कर पाई है? आखिर इसकी क्या वजह है?’
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर बोले गहलोत
अपने इस बयान में गहलोत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा किसुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए भी मुझे भारत सरकार को लिखना पड़ा कि हमें NIA जांच से कोई आपत्ति नहीं है. ये काम नए मुख्यमंत्री को करना चाहिए था. क्योंकि मुझे नए मुख्यमंत्री की शपथ तक गर्वनर साहब ने कार्यवाहक बना रखा है, इसीलिए उनका काम मुझे करना पड़ रहा है. मैं चाहता हूं भाजपा जल्दी कोई फैसला ले.’
भाजपा ने किया पलटवार
पूर्व सीएम गहलोत के इस बयानव का भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि अशोक गहलोत को यह खुद देख लेना चाहिए कि जब पिछली बार नतीजे आए थे। तब उन्होनें सीएम कैबिनेट मंत्री और विभागों का बंटवारा तय करने में कितने दिन लगाए थे। भाजपा विधायक ने गहलोत को उनके कार्यकाल का समय याद करवाते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई थी और सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मतभेद थे, अब जब वह कांग्रेस को जीत नहीं दिला पा रहे हैं तो यह कहकर अपनी हताशा दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: https://hindikhabar.com/state/rajasthan-new-cm-who-will-become-next-cm-of-rajasthan-news-in-hindi/
Tags: Rajasthan News | हिन्दी ख़बर | News Update