
Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित शहीद स्मारक भवन में लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा के पदभार ग्रहण समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संसाधनों और वन संपदा से समृद्ध राज्य है। यहां लौह अयस्क, कोयला, टीन, बक्साइट, चूना पत्थर और लिथियम जैसे महत्वपूर्ण खनिज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही राज्य वन संसाधनों के मामले में भी अग्रणी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य 2047 तक छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाना है, इसके लिए सभी वर्गों और समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, और लौह शिल्पकारों की कृषि में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्राचीन काल से लौह शिल्पकारों ने कृषि औजारों के निर्माण के साथ-साथ विभिन्न शिल्प कलाओं को समृद्ध किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा के नेतृत्व में लौह शिल्पकार विकास बोर्ड शिल्पकारों के उत्थान और शिल्प कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
20 अग्निशमन वाहनों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 20 अग्निशमन वाहनों का लोकार्पण भी किया गया है। ये वाहन गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं से निपटने में सहायक होंगे। साथ ही, उन्होंने कैबिनेट की बैठक में लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले का भी उल्लेख किया। इसके तहत, राज्य सरकार ने छोटे व्यापारियों के लिए छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज और शास्ति के निपटान (संशोधन) अध्यादेश-2025 में संशोधन को मंजूरी दी है। इस निर्णय से 10 साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में 25,000 रुपये तक की वैट देनदारियों को माफ किया जाएगा, जिससे 40,000 से अधिक व्यापारियों को लाभ होगा और मुकदमेबाजी में कमी आएगी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का एक नया कैंपस नवा रायपुर में स्थापित किया जाएगा, जो प्रदेश के युवाओं को फैशन शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा।
विश्वकर्मा समाज का राष्ट्र निर्माण में अत्यधिक योगदान रहा है- रामविचार नेताम
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज का राष्ट्र निर्माण में अत्यधिक योगदान रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लौह शिल्पकारों को पहचानने और उनके कौशल को निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, भगवान श्री विश्वकर्मा इस सुंदर संसार का सृजन किए। पहले गांव में कोई भी कार्य विश्वकर्मा समाज के लोगों के बिना पूर्ण नहीं हो पाता था चाहे कृषि का कार्य हो या शादी-ब्याह।
जगदलपुर विधायक किरण देव सिंह ने कहा कि प्रफुल्ल विश्वकर्मा बहुत ही सहज सरल एवं अनुभवी है। वह सभी को साथ में लेकर चलने वाले लोगों में शामिल है। निश्चित ही उनके नेतृत्व में बस्तर से लेकर सरगुजा तक शिल्पकला को एक नया मुकाम मिलेगा।
कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया
इस अवसर पर महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायकगण सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, भवन एवं अन्य सन्ननिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ निःशुक्त जन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कवाड़िया, राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्घा, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, छग राजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहल्लाद रजक, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष डॉ. आर. एस. विश्वकर्ता, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शशांक शर्मा, रायपुर विकास प्राधिकारण के अध्यक्ष नंदे साहू, किशोर महानंद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी आज, सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया हुए शामिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप