Rahul Gandhi की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एमपी में इस दिन करेगी एंट्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही अपनी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश में एंट्री करने वाले हैं, मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के एंट्री बुरहानपुर से होगी, जो खंडवा, खरगोन और इंदौर होते हुए यात्रा उज्जैन और मालवा की ओर प्रस्थान करेगी। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की एंट्री 20 नवंबर को होनी थी, जहां 2 दिन विश्राम के बाद 23 नवंबर से यात्रा मध्यप्रदेश में शुरू होनी थी ।
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में कुछ फेरबदल किया गया है । ये यात्रा पहले जहां 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में एंट्री करने वाली थी । वहीं अब ये यात्रा 23 नवंबर को मध्य प्रदेश में एंट्री करेगी ।
इस यात्रा की तारीख बदलने के पीछे कांग्रेस का कारण बहुत बड़ा है । कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह की कमी ना आए इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अब 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में एंट्री करने का प्लान तैयार किया गया है।
यात्रा में पहुंचने वाले आम जन की सुविधाओं को देखते हुए भी बिना ब्रेक के यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है 23 नवंबर को सुबह 7 बजे राहुल गांधी कार से बोदरली आएंगे, और यहीं से यात्रा की शुरुआत होगी। उधर, यात्रा की तैयारियों को लेकर लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है, जहां बैठक कर राहुल गांधी की इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारियां की जा रही है।