Rahul Gandhi राहुल और सोनिया गांधी ने घर पर बनाया जैम, BJP को कही यह बात
Rahul Gandhi पुराने साल को अलविदा कर नया साल आने वाला है। हर कोई अपने अंदाज में 2023 को गुडबाय कर 2024 का स्वागत कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वे 2023 की खट्टी-मीठी यादों की एक रेसिपी बना कर 2024 का वेलकम करने को तैयार हैं। अपने यूट्यूब पर पोस्ट किए इस वीडियो में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ खट्टा मीठा जैम बना रहे है। जैम बनाते हुए दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी बता रहे हैं कि जैम बनाने की यह विधि उनकी बहन प्रियंका गांधी की है। वीडियो में सोनिया गांधी ने बताया कि दशकों पहले उन्होंने किस तरह भारतीय खाने के प्रति अनुकूल होना सीखा। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आई तो मुझे भारतीय स्वाद, खासकर मिर्च के अनुकूल होने में समय लगा। मैं जब यहां आई तो मुझे भारतीय खानपान के साथ तालमेल बिठाने में समय लगा।
जैम बनाते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि अगर भाजपा के लोग चाहें तो वो भी इस जैम को ले सकते हैं। इसपर सोनिया गांधी मजाक करते हुए कहती हैं कि वो इस जैम को हमपर फेंक देंगे। राहुल गांधी ने कूकिंग के दौरान बताया कि जब वह इंग्लैंड में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने खाना पकाना सीख लिया क्योंकि उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था।
ये भी पढ़ें: IIT BHU Case को लेकर अखिलेश यादव ने केंद्र पर उठाए सवाल, ‘दबाव में सरकार को करनी पड़ी गिरफ्तारी’
इस दौरान सोनिया गांधी कहती हैं कि राहुल उन्हें बहुत परेशान करते हैं। वह बहुत जिद्दी है। लेकिन राहुल केयरिंग भी है। राहुल की यही आदत सबसे ज्यादा पसंद है। राहुल गांधी ने बताया कि उनकी मां बहुत अच्छा खाना पकाती थीं। वीडियो के अंत में राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैम को छोटे-छोटे शीशे वाले जार में पैक करते हैं। इस जार पर एक कार्ड भी लगा है, जिसपर लिखा है। विथ लव सोनिया एंड राहुल। ऐसा लग रहा है कि नए वर्ष के अवसर पर ये जैम की ये शीशियां शायद लोगों को उपहार स्वरूप दिए जाएंगे।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK