Wayanad: Rahul Gandhi ने दाखिल किया नामांकन, जनता ने बड़ी तादाद में दिया समर्थन
Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा चुनाव के लिए अब थोड़ा ही समय बाकी है। आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका वाड्रा भी मौजूद रहीं। नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी और प्रियंका ने केरल में रोड शो भी किया। इस दौरान जनता ने राहुल गांधी को भारी समर्थन दिया।
Rahul Gandhi in Wayanad: रोड शो कर भरी हुंकार
नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कलपेट्टा से रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जनता को भी संबोधित किया। रोड शो में राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल और दीपा दास समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।
ये बोले कांग्रेस सांसद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनता से वादा करते हुए कहा कि, ‘मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है. मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं. हमने मेडिकल कॉलेज पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है, मैंने पत्र लिखा है मुख्यमंत्री। लेकिन दुर्भाग्य से, वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम दोनों ऐसा करेंगे, हम इन मुद्दों को हल करेंगे।’
ये भी पढ़ें- Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले EC की तैयारियां शुरू, सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ आज होगी बैठक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप