राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली में काँग्रेस की हल्ला-बोल रैली में मोदी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर घेर लेकिन इस भाषण के ठीक बाद उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल उनके गुजरात दौरे से ठीक पहले गुजरात यूथ काँग्रेस के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह वाघेला (Vishwnath Singh Vaghela) ने काँग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
गुजरात विधानसभा में कुछ ही समय शेष है जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनावी मैदान में आमने-सामने है। इस बार काँग्रेस, भाजपा के अलावा आप भी चुनावी रण में हाथ आजमा रही है।
ગુજરાતમાં આવતીકાલે રાહુલ ગાંધી 'કોંગ્રેસ જોડો અભિયાન' માટે આવી રહ્યા છે. પરંતુ ગુજરાતમાં તો 'કોંગ્રેસ છોડો અભિયાન' ચાલી રહ્યું છે.
કોંગ્રેસને છોડવું એ દર્શાવે છે કે, પરિવારવાદને વરેલી પાર્ટીથી લોકો ઉપરાંત તેમના જ સભ્યો કેટલા ત્રસ્ત છે. pic.twitter.com/09TaKc1bdz
— Dr. Rutvij Patel (मोदी का परिवार) (@DrRutvij) September 4, 2022
एक पत्र के माध्यम से दीये इस्तीफे में वाघेला ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र में उन्होंने कहा है कि 2016 और 2021 में हुए यूथ कांग्रेस चुनाव के लिए उन्होंने 1 करोड़ 70 लाख रुपये पार्टी को इकट्ठा कर के दिए थे, जिसके बाद ये सभी पद दिए गए। उन्होंने कहा कि आंतरिक गुटबाजी की वजह से पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ने लगा है।
कांग्रेस नेता के इस्तीफा पत्र को ट्वीट करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता डॉ रुतविज पटेल ने निशाना साधते हुए लिखा, “राहुल गांधी कल ‘कांग्रेस में शामिल हो’ के लिए गुजरात आ रहें हैं लेकिन यहाँ काँग्रेस छोड़ो अभियान चल रहा है।