Rae Bareli : टला बड़ा हादसा, ट्रैक पर बालू का ढेर, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

Share

Rae Bareli : रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पर बालू का ढेर पड़ा हुआ था। लोको पायलट की समझदारी से हादसा टल गया। लोको पायलट की समय रहते बालू के ढेर पर नजर पड़ गई। जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। जिससे लोको पायलट ने बड़ा हादसा टाल दिया है। पिछले कुछ दिनों से ऐसे हादसे देखने को मिल रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि लोको पायलट ने रायबरेली में ट्रेन हादसा टाल दिया है। जैसे ही लोको पायलट ने बालू का ढेर देखा। उसने ट्रेन रोक दी। ऐसा बताया जा रहा है कि बालू से लदा ट्रक जो सड़क निर्माण के लिए बालू ले जा रहा था। ट्रेक पर बालू गिर गया था। जिस वजह से रेलवे ट्रेक ढक गया। यह मामला रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास है। यह एक पैसेंजर ट्रेन थी।

स्थानीय लोगों ने बताया..

जानकारी के लिए बता दें कि अब ट्रैक से बालू को हटाया गया है। अब रेल की आवाजाही शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का काम हो रहा है। रात में डंपर का इस्तेमाल होता है। डंपर चालक जो बालू लेकर जाता है उसने ट्रैक पर डाल दिया। दरअसल ट्रेन को पलटाने की खबरें आ रही हैं। इससे पहले कानपुर ट्रैन को पलटाने की कोशिश हुई थी। जहां ट्रैक पर सिलेंडर था। झांसी से लेकर केरल तक खबरें आ रही हैं।

पहले टी-20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, अर्शदीप और वरुण की घातक गेंदबाजी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *