युद्ध नशों विरुद्ध के तहत 45 दिन में 5974 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन-अफीम और कैश बरामद

युद्ध नशों विरुद्ध के तहत 45 दिन में 5974 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन-अफीम और कैश बरामद
Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर राज्य में नशों के खात्मे के लिए शुरू की गई युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम के 45 दिन पूरे होने पर पंजाब पुलिस ने एक मार्च 2025 से अब तक 5974 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और 3610 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं।
यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस सुपरिंटेंडेंट को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए थे। युद्ध नशों के खिलाफ मुहिम की शुरुआत के बाद पंजाब पुलिस ने डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों के तहत राज्य भर में नशों के हॉटस्पॉट्स पर घेराबंदी और तलाशी अभियान रात के डोमिनेशन ऑपरेशन और छापेमारी सहित विभिन्न कार्रवाईयां की हैं।
विवरण साझा करते हुए बताया
इन कार्रवाइयों की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने विवरण साझा करते हुए बताया कि पुलिस टीमों ने पकड़े गए नशा तस्करों के कब्जे से अब तक 243 किलो हेरोइन, 109 किलो अफीम 75.5 क्विंटल भुकी 6 किलो चरस 63 किलो गांजा 2.2 किलो आईसीई 1.2 किलो कोकीन 9.50 लाख नशे की गोलियां और 6.1 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
ड्रग मनी बरामद
इस मुहिम के 45वें दिन के विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 48 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.7 किलो हेरोइन और 6,04,200 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
382 स्थानों पर की गई छापेमारी
उन्होंने आगे बताया कि 75 गज़ेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 382 स्थानों पर छापेमारी की है जिसके चलते राज्य भर में 34 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने दिनभर चले ऑपरेशन के दौरान 429 शक वाले व्यक्तियों की भी जांच की।
उपचार के लिए राजी करने में सफल रही
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-तरफा रणनीति – इंफोर्समेंट डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) लागू की गई है और पंजाब पुलिस इस रणनीति के तहत आज एक व्यक्ति को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए राजी करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप