Punjab : रेशम उत्पादकों और कारीगरों को प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य : मोहिंदर भगत
Punjab : पंजाब में रेशम व्यवसाय से जुड़े कीट पालकों, कारीगरों, सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और विशेष रूप से महिलाओं को प्रोत्साहित करने व उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से सिल्क एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। पंजाब के बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिल्क एक्सपो 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक किसान भवन, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस एक्सपो का आयोजन सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया और बागवानी विभाग, पंजाब के आपसी सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होने आगे बताया कि इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों के कारीगर, व्यापारी, रेशम बोर्ड के पंजीकृत संस्थान और सोसायटियां रेशम से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाएंगे।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप