IPL में आज Punjab Kings का सामना Gujrat Titans से, जानिए क्या है पिच रिपोर्ट?

आईपीएल के 18वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (PBKS) की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT) से है। मुकाबला मोहाली के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। किंग्स की कप्तानी शिखर धवन तो वही गुजरात की कमान पांड्या संभालेंगे। दोनों टीमें इस सीजन में दो- दो मुकाबले जीत चुकीं है। हालांकि दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
क्या है पिच रिपोर्ट
मोहाली स्टेडियम को अच्छी बल्लेबाजी की सतह के लिए जाना जाता है। मोहाली की पिच अपनी अच्छी उछाल और गति के कारण बल्लेबाजों को फेवर करती है। शुरुआती कुछ ओवर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है। खेल की शुरुआत में गेंद में थोड़ा सा स्पिन कराती है, जिससे तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग और उछाल मिलता है। हालांकि, जैसे- जैसे खेल आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए रन बनाना उतना आसान हो जाता है। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।
हेड टु हेड
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए 2 मैचों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। जिनमें एक मैच पंजाब और एक मुकाबला गुजरात ने जीता है। इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों टीमें को बीच कोई भी मुकाबला टाई या नो रिजल्ट नहीं रहा। इन मैचों के रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। वैसे गुजरात टाइटंस का आईपीएल में बहुत लंबा इतिहास नहीं है। गुजरात ने बीते साल आईपीएल में एंट्री की थी।
Playing 11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबादा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायडे।