Punjab

माइनिंग क्षेत्र के अहम मुद्दों के हल के लिए केंद्र और प्रांतीय अधिकारियों की मीटिंग पंजाब में होगी : कैबिनेट मंत्री बरिंदर सिंह गोयल

Punjab in Meeting : पंजाब के खनन और भू-विज्ञान और जल स्रोत मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल द्वारा राज्य में पोटाश सम्बन्धी सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा किए जाने को लेकर आज केंद्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. कृष्ण रैडी के साथ यहां के शास्त्रीय भवन में अहम मुलाकात की गई. मीटिंग के दौरान गोयल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पोटाश दुर्लभ खनिज है. जिसकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भारत को इसका बाहर से आयात करना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के ज़िला मुक्तसर साहिब और फाजिल्का के क्षेत्रों में इस खनिज के भंडार मिले हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मांग की, राज्य में इस सम्बन्धी पूर्ण संभावनाओं को उजागर करने के लिए जीओ सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरे किए जाने की ज़रूरत है.

बरिन्दर कुमार गोयल ने मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य के सर्वपक्षीय विकास के लिए संजीदा यत्न किए जा रहे हैं. इन यत्नों की कड़ी के अंतर्गत ही पंजाब सरकार पोटाश सम्बन्धी सर्वेक्षण जल्द करवाने के लिए केंद्र सरकार के साथ लगातार संबंध बना रही है, ताकि इसके ज़रिए देश को पोटाश पक्ष से आत्म-निर्भर बनाने सहित राज्य को और मज़बूती दी जा सके.

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री रेडी द्वारा राज्य की मांग को लेकर भरपूर और रचनात्मक समर्थन दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को इस सम्बन्धी एक्शन प्लान तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं, ताकि मुक्तसर साहिब और फाजिल्का ज़िलों में पड़ते क्षेत्रों में सर्वेक्षण के काम को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.

गोयल ने कहा कि पंजाब में पोटाश के भंडार होने सम्बन्धी 1985 में ही पता लग गया था, परन्तु उसके उपरांत बनीं राज्य सरकारों ने इस अहम पहलू सम्बन्धी आँखें मूंदे रखीं, जिस कारण इस सम्बन्धी ज़रूरत अनुसार सर्वेक्षण और ड्रिलिंग का काम न हो सका. पंजाब सरकार इस खनिज की खोज सम्बन्धी काम में तेज़ी लाने के लिए पूरे संजीदा यत्न कर रही है, जिससे राज्य की तरक्की के लिए और साधन जुटाए जा सकेंगे. गोयल ने बताया कि पोटाश को लेकर उनकी तरफ से पहले भी रेडी के साथ उड़ीसा में मुलाकात की गई थी.

10 स्थानों पर ही ड्रिलिंग हुई

गोयल ने कहा कि फ़िलहाल फाजिल्का और मुक्तसर साहिब ज़िलों में 10 स्थानों पर ही ड्रिलिंग हुई है और सर्वेक्षण के साथ अन्य क्षेत्रों में भी इस खनिज के भंडारों के बारे पता लग सकेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य में पोटाश के भंडार मिलने से पंजाब अपनी तरक्की के साथ-साथ भारत को भी इस पक्ष से आत्म निर्भर बनाने में अहम योगदान मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में योगदान डालने और बाद में ख़ाद्य पक्ष से पंजाब ने देश को आत्म-निर्भर बनाया और अब उम्मीद है कि यह राज्य खनिज पक्ष से भी अहम योगदान डालेगा.

समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया

बरिन्दर कुमार गोयल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को माइनिंग क्षेत्र को पेश और समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया, जिस पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण रैडी ने कहा कि पंजाब में जल्दी ही केंद्रीय और प्रांतीय अधिकारियों की साझी मीटिंग करवाई जायेगी. गोयल ने केंद्रीय मंत्री द्वारा पंजाब में पोटाश के सर्वेक्षण के बारे एक्शन प्लान तैयार करने सहित खनन क्षेत्र सम्बन्धी मुद्दों के बारे में साकारात्मक स्वीकृति देने पर उनका धन्यवाद किया.

इस मौके पर बरिन्दर कुमार गोयल के साथ खनन और भू-विज्ञान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जसप्रीत तलवार और डायरेक्टर अभिजीत कपलिश भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Punjab : सरकार का उद्देश्य आम आदमी को जमीन-जायदाद की भ्रष्टाचार मुक्त रजिस्ट्री की सुविधा देना है

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button