पंजाब सरकार ने जनता के हित में लिया बड़ा फैसला, राज्य में सभी बस स्टैंड की जल्द बदलेगी सूरत
पंजाब सरकार जनता के हित के लिए कई बड़े फैसले लेते हुए नजर आ रही है। बता दें बड़े शहरों के तर्ज पर अब राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब पंजाब के विभिन्न जिलों में स्थित बस स्टैंडों की सूरत बदली जाएगी। जहां एक तरफ बस स्टैंड साफ सुथरे दिखेंगे, वहीं वहां बिजली पानी से लेकर अन्य इंतजाम भी पूरे होंगे। मान सरकार प्रदेश के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना उठाना पड़े इसको लेकर जनता के हित के लिए बड़ा फैसला लिया है।
निजी कंपनियों को दी जाएंगी जिम्मेदारी
राज्य में सभी बस स्टैंडों को संचालन से लेकर साफ-सफाई तक को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसको लेकर मान सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बता दें अब 17 बस स्टैंडों के संचालन व देखरेख की जिम्मेदारी निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी की गई है। वहीं सब कुछ सही रहा इसी महीने यह सपना हकीकत में बदल जाएगा। बता दें राज्य के विभिन्न जिलों में बने बस स्टैंड की हालत काफी खस्ता है। इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। इसके बाद अब राज्य सरकार ने पूरी रणनीति के साथ इन्हें संवारने की योजना तैयार की है। प्रोजेक्ट में पंजाब स्टेट बस स्टैंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी।