
Punjab News : वन और वन्यजीव संरक्षण मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आज पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की घोषणा की. इनमें से एक परियोजना के तहत राजमार्गों के दोनों किनारों पर फूलदार पौधे लगाने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इस परियोजना की निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय विशेष समिति गठित की जाएगी और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी.
यह परियोजना प्रारंभ में पंजाब के 5 जिलों रूपनगर (विशेष रूप से श्री आनंदपुर साहिब), शहीद भगत सिंह नगर (खटकर कलां के आसपास), संगरूर, पठानकोट और अमृतसर – में लागू की जाएगी. इस परियोजना के तहत इन जिलों में राजमार्गों के दोनों किनारों पर 500 मीटर की दूरी पर फूलदार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिनकी ऊंचाई 5, 6 और 7 फीट से अधिक नहीं होगी.
रोजगार के अवसर भी मिलेंगे
मंत्री ने कहा कि पौधों की सही देखभाल की जाएगी और उन्हें आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाड़ाबंदी भी की जाएगी. इसके अलावा, इस कार्य के तहत मGNREGA के अंतर्गत लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
वृक्षों के संरक्षण के प्रति वर्तमान पीढ़ी जागरूक
इसके साथ ही, मंत्री ने दूसरी महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की, जिसमें पर्यावरण और वृक्षों के संरक्षण के प्रति वर्तमान पीढ़ी को जागरूक करने के लिए बटाला में 23 जुलाई से कविता और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिताएं प्रसिद्ध कवि शिव कुमार बटालवी की जयंती के अवसर पर शुरू होंगी और एक महीने तक चलेंगी. ये प्रतियोगिताएं चार श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी.
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5)
माध्यमिक (कक्षा 6 से 10)
सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11 और 12)
कॉलेज विद्यार्थी
इन प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर होने वाले अंतिम चरण के विजेता प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः ₹51,000, ₹31,000 और ₹21,000 के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षा विभाग के तहत किया जाएगा और पंजाबी साहित्य के प्रसिद्ध व्यक्तित्व जज के रूप में कार्य करेंगे.
राज्य सरकार के तहत वन क्षेत्र में वृद्धि हुई
मंत्री ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के तहत वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है, उन्होंने बताया कि 2021 में राज्य का वन क्षेत्र 3144.47 वर्ग किलोमीटर था, जो 2023 में बढ़कर 3321.24 वर्ग किलोमीटर हो गया है. इस मौके पर वन और वन्यजीव संरक्षण विभाग के सचिव प्रियांक भारती, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (फॉरेस्ट फोर्स) श्री धर्मिंदर शर्मा और शिवालिक सर्कल के वन संरक्षक श्री कन्नन भी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : 1000 करोड़ के ‘घोटाले’ में झूठा फंसाया? सौरभ भारद्वाज का दैनिक जागरण को करारा जवाब, मानहानि का नोटिस भेजा!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप