Punjab: गैंगस्टर-पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत
Punjab: पंजाब से एक हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आ रही है। रविवार को होशियारपुर जिले में CIA टीम अवैध हथियारों की सूचना के बाद छापेमारी करने पहुंची थी। लेकिन इस दौरान बदमाशों की ओर से की जा रही फायरिंग में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। वहीं घायल बदमाश फरार हो गया
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की CIA टीम को जानकारी मिली थी मुकेरिया गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं। जिसके बाद मुकेरिया में जब पुलिस पहुंची तो गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलिया चलाई गई। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक गोली CIA के एक कर्मचारी को लग गई। इलाज के लिए जब पुलिसकर्मी को अस्पताल में भ्रती कराया गया तो वहां उसकी मौत हो गई। मुकेरिया पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें:-Dehradun: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक जंग हुई तेज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।