Punjab Crime: ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी, मुंह पर टेप चिपका मिला शव

Punjab Crime: पंजाब के तरनतारन से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही फैमिली के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। घटना तरनतारन जिले के बीती तुंग गांव की है। जहां आरोपियों ने धारदार हथियार से इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया है। बता दें कि हत्याकांड में 2 महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की पहचान इकबाल सिंह और उनकी पत्नी लखविंदर कौर और साथ ही उनकी भाभी सीता कौर के रूप में की गई है।
Punjab Crime: लूट के इरादे घर में घुसे
मिली जानकारी के अनुसार सुबह लोग उठे तो मृतक के घर में कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद पड़ोसियों ने झांककर देखा तो मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि 3 लोगों के शव अलग-अलग कमरों से बरामद हुआ है। तीनों मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और साथ ही मुंह पर टेप लगी हुई थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने बताया कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे लेकिन विरोध करने पर हत्या कर दी गई।
नौकर घर से है फरार
पुलिस ने बताया कि मृतक इकबाल सिंह का बेटा विदेश में रहता है। उनकी बेटियों की शादी हो चुकी है और ससुराल में रहती है। वहीं पुलिस ने ये भी बताया कि घर में काम करने के लिए एक नौकर भी रहता था। लेकिन हत्याकांड के बाद से ही वह फरार है। औप फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढे़ं- Divorced: हनी सिंह को मिली तलाक की डिक्री, 12 साल बाद आधिकारिक तौर पर हुए अलग