Advertisement

Punjab : डैमों और नहरों के पानी का सिंचाई के लिए 100 प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा : बरिंदर कुमार गोयल

Share
Advertisement

Punjab : कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने स्टील के पुलों का उद्घाटन किया। मचाकी मल्ल सिंह रोड पर सरहिंद फीडर तथा राजस्थान फीडर नहरों पर 10.24 करोड़ की लागत से बना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे पहले ये पुल बहुत सकरे थे, जिससे लोगों को आवागमन से संबंधित कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि इन पुलों के बनने से फरीदकोट के अलावा अन्य जिलों को भी आवागमन के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी क्योंकि इससे पहले ये पुल बहुत सकरे थे, जिससे लोगों को आवागमन से संबंधित कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। ये पुल निर्धारित समय से 4 महीने पहले तैयार किए गए हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि इन दोनों नहरों पर तलवंडी बाईपास के ऊपर भी करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से 2 और पुलों का निर्माण किया जा रहा है और उनमें से 1 पुल जनवरी महीने तक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा जल स्रोतों के सुचारू उपयोग संबंधी प्राथमिक आधार पर योजना बनाई गई है और पंजाब सरकार ने सिंचाई विभाग का बजट 400 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1500 करोड़ रुपए किया है।

उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा नहरों और डैमों के पानी के उपयोग के लक्ष्य को 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है और 38 प्रतिशत बर्बाद जा रहे पानी को उपयोग में लाने के लिए नहरों का नवीनीकरण सहित रजवाहे व खालों आदि को पक्का किया जाएगा और उनमें पानी की क्षमता बढ़ाई जाएगी। नहरी पानी के 100 प्रतिशत उपयोग से भूजल पर निर्भरता काफी हद तक घटेगी। इसके अलावा ट्यूबवेलों का उपयोग घटने के कारण बिजली की भी बड़ी मात्रा में बचत होगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब के प्राकृतिक संसाधन भूजल को बचाना पंजाब सरकार की बड़ी पहल है और पिछले 40 वर्षों में किसी भी सरकार ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। इस मौके पर विधायक फरीदकोट गुरदित्त सिंह सेखों ने कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल का इस प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद किया।

उन्होंने बताया कि इन पुलों पर जनवरी 2024 में पुनर्निर्माण के लिए काम शुरू किया गया था, जो एक साल के समय में पूरा होना था पर इसे 4 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया। लोगों की सुविधा को देखते हुए इन पुलों को 2 महीने पहले ही आवागमन के लिए खोल दिया गया था जबकि इसका अधिकारिक उद्घाटन आज किया गया है। तलवंडी बाईपास पर बन रहे पुल भी जल्दी ही बनकर तैयार होने के बाद लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि डैमों और नहरी पानी का सुचारू उपयोग करके टेलों तक नहरी पानी पहुंचाने की व्यापक योजना तैयार की गई है। ताकि भूजल और बिजली की बचत की जा सके।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल को बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर श्री विनीत कुमार, एस.डी.एम फ़रीदकोट मेजर डा. वरुण कुमार, कार्यकारी इंजीनियर राजस्थान फीडर नहर और ग्राउंड वाटर मंडल स. रमनप्रीत सिंह, श्री संदीप गोयल एस.ई. फ़िरोज़पुर नहर सर्कल, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट गुरतेज सिंह खोसा के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Punjab : ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए लगभग 4.78 करोड़ रुपये के ऋण वितरित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *