UP की 70 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी, बोलीं- जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं?

यूपी: उत्तर प्रदेश की 70 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा उत्तर प्रदेश में आज मुख्य समस्याएं बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा और किसानों की समस्याएं हैं। जब नेता आपसे बात करने आते हैं तो इन मुद्दों पर बात क्यों नहीं होती।
UP की 70 विधानसभाओं में वर्चुअल रैली को प्रियंका गांधी ने किया संबोधित
प्रियंका गांधी ने कहा युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। कारोबारी गलत नीतियों से परेशान हैं। यूपी में मैं जहां-जहां जाती हूं, पता चलता है कि वहां बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं के साथ अत्याचार है, किसानों को खाद बीज और फसलों का दाम नहीं मिलता। जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं? आपकी फसल के दाम की बात क्यों नहीं होती? महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? एक बोरा खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, यह बात क्यों नहीं होती?
पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि उसे आप खरीद नहीं सकते
कांग्रेस महासचिव बोलीं पांच साल से प्रदेश में 12 लाख पद खाली पड़े हैं। कोई राजनीतिक यह नहीं बताता कि वे बरोजगार युवाओं के लिए क्या करेंगे? पेट्रोल डीजल, गैस सिलेंडर के दाम इतने बढ़ गए हैं कि उसे आप खरीद नहीं सकते। सिर्फ जज्बाती बातें क्यों होती हैं? नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। वे वोट मांग रहे हैं आपके जज्बातों के आधार पर। वे वोट मांगते हैं जाति-धर्म पर। वे आपकी परेशानियों पर बात नहीं करते।