बचपन को फिर से संवारने की पहल – टुकटुक किड्स के जरिए डिजिटल से फिजिकल गेम्स की ओर लौटते बच्चे

"टुकटुक किड्स फिजिकल गेम्स - बच्चों के लिए मजेदार और सुरक्षित खेल"

"टुकटुक किड्स - डिजिटल से दूर, फिजिकल गेम्स के साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास!"

Share

TUK & TUK KIDS : आज की तेज रफ्तार डिजिटल दुनिया में जहां बच्चे स्क्रीन पर चिपके रहकर फिंगर एक्सरसाइज कर रहे हैं वहीं उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ रहा है नतीजा आज के बच्चों की आंखों पर चश्मा और बहुत सारी दूसरी शारीरिक समस्याएं घर कर जाती हैं। इसी चुनौती को ध्यान में रखते हुए टुकटुक किड्स www.tuktukkids.com ने एक नई पहल की है जिससे बच्चों को दोबारा खेल के मैदान तक लाने और उनके समग्र विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

खेल के बदलते स्वरूप और बच्चों की घटती एक्टिविटी पर चिंता

90 के दशक तक बच्चे गली-मोहल्लों में क्रिकेट पकड़म-पकड़ाई और मिट्टी में खेलते-कूदते थे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास स्वाभाविक रूप से होता था। लेकिन आज के दौर में मोबाइल टैबलेट और डिजिटल गेम्स ने बच्चों को घरों तक सीमित कर दिया है जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है। आंखों पर जल्दी चश्मा शारीरिक कमजोरी और मानसिक तनाव जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

टुकटुक किड्स की पहल – बच्चों को डिजिटल से फिजिकल गेम्स की ओर ले जाने का प्रयास

टुकटुक किड्स के एमडी एंड सीईओ रविकांत द्विवेदी ने बताया कि टुकटुक किड्स बचपन को फिर से बचपन बनाने के लिए एक कदम है। एक तरफ जहां आज के वक्त में बच्चों का बाहर जा कर खेलना कम होता जा रहा है और उसकी जगह लेता जा रहा है डिजिटल गेम और मोबाईल इसी को ध्यान में रखते हुए जब हमने टुकटुक किड्स www.tuktukkids.com की परिकल्पना की तो हमने सबसे पहले यही दिमाग में रखा कि बच्चे को फिजिकल गेम्स की तरफ ले जाना है। जिससे कि बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास ना रूके। टुकटुक किड्स का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऐसे खेल और गतिविधियाँ उपलब्ध कराना है जो उनकी सेहत और दिमागी विकास को संतुलित रखें। कंपनी के प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित रोचक और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का हिस्सा हैं।

माता-पिता से अपील – बच्चों को स्क्रीन से हटाकर मैदान में भेजें

टुकटुक किड्स न केवल बच्चों को एक नई दुनिया देने का प्रयास कर रहा है बल्कि आज के माता-पिता से भी आग्रह करता है कि वे अपने बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रेरित करें। हमारा उद्देश्य एक स्वस्थ सुरक्षित और विकसित भारत का निर्माण करना है जहाँ बच्चे न केवल डिजिटल दुनिया से जुड़े रहें बल्कि अपने बचपन को भी पूरी तरह जिएँ।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
वेबसाइट: www.tuktukkids.com
ईमेल: mail@tuktukkids.com
फ़ोन:+
91 9811985025

यह भी पढ़ें : कैबिनेट सब-कमेटी ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए निर्णायक कदम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें