OnePlus 11R 5G के प्री-ऑर्डर पर मुफ्त मिलेगा ये डिवाइस,कीमत है 6 हजार!

Credits: Google

Share

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि भारत में यूजर्स लेटेस्ट परफॉर्मेंस फ्लैगशिप OnePlus 11R 5G को 21 फरवरी दोपहर 12 बजे से 39,999 रुपये से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

कंपनी ने हाल ही में वनप्लस 11 सीरीज़ का नया एडिशन लॉन्च किया है। आपको बता दें कि वनप्लस 11 आर 5 जी शानदार चिपसेट और सॉफ्टवेयर और सुपर-फास्ट चार्जिंग से लैस है।

रिपोर्ट्स की मानें तो अगर आप फोन को प्री-ऑर्डर करते हैं, तो आपको बिना एक्सट्रा पैसे देकर, OnePlus Buds Z2 भी पा सकते हैं। आपको बता दें कि बड्स की कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी ने कहा कि ये ऑफर स्टॉक रहने तक वैध है।

कंपनी के मुताबिक, अपडेट रहने के लिए यूजर्स OnePlus.in या Amazon.in पर ‘नोटिफाई मी’ पर क्लिक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि OnePlus 11R 5G 8+128GB वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 16+256GB वैरिएंट के लिए 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा। कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अमेज़न.इन पर EMI के माध्यम से वनप्लस 11आर पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट दे रही है। कंपनी ने कहा कि OnePlus.in, OnePlus Store App, OnePlus Experience Stores और Amazon.in पर प्रमुख क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके डिवाइस पर 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी है।

रेड केबल क्लब (RCC) के सदस्य वनप्लस.इन और वनप्लस स्टोर ऐप पर रेड केबल क्लब से जुड़े डिवाइस पर खासतौर पर 2,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें