श्रीराम मंदिरः प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे- आचार्य सत्येंद्र दास

Pran Pratistha
Pran Pratistha: प्राण प्रतिष्ठा के बारे में श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान में मूर्ति के नेत्र नहीं खोले जाएंगे। अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि आंख खुली जो मूर्ति दिखाई गई है वह सही नहीं है। यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया.
‘हो रहा है प्राण प्रतिष्ठा नियम’
उन्होंने बताया नई मूर्ति स्थापित हो चुकी है प्राण प्रतिष्ठा का नियम हो रहा है। वहीं पर हो रहा है जहां नई मूर्ति है। अभी खोला नहीं गया है. शरीर को कपड़े से ढक दिया गया है।
‘मूर्ति का निर्णय होते ही कर दिए जाते हैं नेत्र बंद‘
वह बोले, जब मूर्ति तैयार हो जाती है। जब मूर्ति का निर्णय हो जाता है कि इसी मूर्ति को वहां ले जाना है तो उसके नेत्र बंद दिए जाते हैं। उसको स्थापित कर दिया जाता है। और जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई दी वो मूर्ति है ही नहीं। स्वरूप है ही नहीं। अगर मिल गई है तो जांच होगी कि ऐसे किसने खोल दिया और कैसे मूर्ति वायरल हो गई।
‘शरीर का अन्य हिस्सा खुल सकता है’
उन्होंने कहा, प्राण प्रतिष्ठा में तो सब काम होंगे लेकिन नेत्र नहीं खुलेंगे। इस समय विधि अनुसार मंत्रों के द्वारा कर्मकांड के अनुसार कार्य हो रहे हैं. उनका शरीर का अन्य हिस्सा खुल सकता है लेकिन नेत्र नहीं खुलेंगे। पुष्पाधिवास, जलाधिवास आदि होता है. ऐसी दशा में नेत्र नहीं खोला जाएगा। बाकी जो प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया है वह की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: Ayodhya पहुंची दुनिया की सबसे महंगी ‘Ramayana’, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar