यूपी: आज पीएम मोदी ने किया प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ, जानिए
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बताया है कि केन्द्र सरकार (central government) की उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) से देश में महिला सशक्तिकरण को बढावा मिला है। इसके साथ ही महिलाएं राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। पीएम मोदी (PMModi) ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के मोहबा जिले (Mohba District) में वीडियो कांफ्रेस (video conference) के माध्यम से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरूआत करने के अवसर परएलपीजी कनेक्शन (LPG connection) वितरित किए है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के लाभार्थियों से बातचीत भी की है।
मालूम हो कि पीएम मोदी ने बताया है कि देश की महिलाएं सदियों से शौचालय, पीने के पानी और रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही थीं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश की बेटियां तभी राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकती हैं जब उनकी बुनियादी समस्याओं का हल निकले। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं।
देश की शत-प्रतिशत आबादी को रसोई गैस कनैक्शन
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने बताया है कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) ने कोरोना काल (COVID-19) में गरीबों की काफी मदद की और एलपीजी के वितरण (LPG distribution) केंद्रों का विस्तार कर यह मददगार साबित हुई है। फिलहाल इस समय देश की शत-प्रतिशत आबादी तक रसोई गैस पहुंच रही है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) का दूसरा चरण प्रवासी कामगारों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। क्योंकि अब रसोई गैस कनैक्शन (LPG connection) लेना अब आसान हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के पचास जिलों (50 districts) में 21 लाख परिवारों को पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस (LPG connection) की आपूर्ति की जा रही है।