
Pollution in Delhi : दिल्ली की दमघोंटू हवा से लोगों को निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है. अब इसी क्रम में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से चौथी फिर दिल्लवासियों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश करवाने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इसके लिए मंजूरी दी जाए.
‘एनओसी और मंजूरी दिलवाने में मदद की जाए’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और नागरिकों बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए कृत्रिम बारिश एक आपातकालीन उपाय के रूप में आवश्यक है. इस कृत्रिम बारिश कराने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA), गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अन्य एजेंसियों से मंजूरी की आवश्यकता है. इसके लिए उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से आग्रह किया है कि तुरंत सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाकर दिल्ली सरकार को एनओसी और मंजूरी दिलवाने में मदद की जाए.
‘जानबूझकर उत्तर भारत के स्वास्थ्य संकट को नजरअंदाज कर रही BJP’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर उत्तर भारत के स्वास्थ्य संकट को नज़रअंदाज़ कर रही है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने तो मौजूदा स्थिति का संज्ञान तक नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र से कृत्रिम बारिश के लिए मंजूरी त्वरित रूप से प्राप्त करने के लिए बार-बार बैठक का अनुरोध कर चुका हूं, लेकिन केंद्र का कोई जवाब नहीं आ रहा है.
‘आम आदमी पार्टी दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को तैयार’
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली को प्रदूषण से राहत तभी मिल सकती है जब हम धुंध की मोटी परत को तोड़ें. धुंध को या तो हवा से या बारिश से तोड़ा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कृत्रिम बारिश के लिए फंड देने को तैयार है. वहीं कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की दिल्ली के प्रति उदासीनता निराशाजनक और चिंताजनक है. शायद अगर मैंने किसी दूसरे देश के पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा होता, तो उन्होंने मुझसे मिलने का समय जल्दी दिया होता, बजाए हमारे अपने केंद्रीय सरकार के.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने दी इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि, कहा “उनकी यादें मेरी शक्ति…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप