Advertisement

Vidhan Sabha Election 2022: यूपी में थम गया दूसरे चरण की 55 सीटों पर चुनावी प्रचार, 14 फरवरी को मतदान

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम गया. उत्तराखंड और गोवा में भी एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन था. शाम 5 बजे इन दोनों राज्यों में भी चुनाव प्रचार का शोर थम गया.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी में 7 चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है. जबकि दूसरे चरण के तहत 55 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को ही वोटिंग होगी.

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी की 55 सीटों, उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर शनिवार को अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार किया. आखिरी दिन पीएम मोदी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रैली की.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड में आखिरी दिन कई विधानसभा सीटों पार्टी के प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार किया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी समेत उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपना जोर लगाया.

यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर आखिरी दिन ताबड़तोड़ सभाएं की. प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड के अलग-अलग विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की.

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में 14 फरवरी को दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. लेकिन इस दूसरे चरण के मतदान में यूपी के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. एक तरफ जहां योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना, गुलाबो देवी और बलदेव सिंह औलख चुनाव मैदान में हैं.

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान, पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी, कमाल अख्तर और महबूब अली जैसे कद्दावर नेता हैं. जिनके भाग्य का फैसला 14 तारीख को होना है.

9 जिलों में होगा मतदान

दूसरे चरण के चुनाव में 9 जिलों (सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर) की 55 विधानसभाओं में होने वाले मतदान में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें सबसे अधिक 15-15 उम्मीदवार कांठ, बरेली कैंट और शाहजहांपुर में है. दूसरे चरण के चुनाव में किसी विधानसभा सीट पर 15 से ज्यादा उम्मीदवार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें