Advertisement

Uttarakhand News: मसूरी में 3 दिनों का चिंतन शिविर होगा शुरू, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 में राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके मद्द्देनजर राज्य के विकास का रोडमैप तय करने के लिए मसूरी में चिंतन शिविर होने जा रहा है। एलबीएस एकेडमी में 3 दिनों तक चलने वाले चिंतन शिविर का सीएम पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे। शिविर में सरकार के मंत्रियों के साथ ही शासन के वरिष्ठ अफसर और विभागों के आला अधिकारियों के साथ ही नीति आयोग के सदस्य और कई विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। चिंतन शिविर में मुख्य रूप से इन विषयों पर चर्चा होगी।

Advertisement

शिविर में शहरीकऱण, पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क निर्माण और विकास के कामों को लेकर वक्तव्य दिए जाएंगे। इसी तरह शासन के आला अधिकारी अपने-अपने विभागों से जुड़े विकास के रोडमैप को चिंतन शिविर में रखेंगे और इस पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे। उत्तराखंड में औद्योगिक निवेश और राजस्व बढ़ाने के लिए भी चर्चा होगी।

इसके लिए देश के कई बड़े उद्योगपतियों, निवेशकों और अर्थशास्त्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। सरकार का मकसद इस शिविर के जरिए विकास योजनाओं में तेजी लाने के लिए रोडमैप तैयार करना है। जिससे 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार किए जाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें