Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान ‘भ्रष्टाचारी कोई हो, बख्शेंगे नहीं’‘किस पद पर रहा इसकी परवाह नहीं’

Share

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी शहर के विकास के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों पर लेटलतीफी के लिए नाराजगी जाहिर की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो 2000 करोड़ की घोषणाएं की थीं वो अब बढ़कर 2200 करोड़ की हो गई हैं।

Read Also: आतंकवाद के खिलाफ PM मोदी की हुंकार, बोले- ‘आतंक का खात्मा होने तक चैन से नहीं बैठेंगे’

इन योजनाओं के जरिए हल्द्वानी शहर के अवस्थापना विकास और शहर के लिए बेहतर सुविधाओं का जाल बिछाने का काम किया जाना है। लिहाजा पूरे काम समय से  पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरे हों इसका खास ध्यान रखा जाए। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही विकास कार्य धरातल पर दिखाई देंगे।

मुख्यमंत्री का बयान साफ इशारा दे रहा है कि दिल्ली परिक्रमा कर रहे नेता जो भी प्रयास कर रहे हों लेकिन मुख्यमंत्री धामी अपने कदम पीछे खींचने वाले नहीं है। सीएम ने साफ कर दिया है कि उनकी सरकार जनहित में लगातार काम कर रही है और इस लिहाज से कड़े फैसले लेने से वो पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *