Advertisement

सुवेंदु अधिकारी का आरोप, ‘TMC नेता अभिषेक बनर्जी के सहयोगी हैं ललित झा’

Suvendhu Adhikari alleges lalit jha and abhishek banerjee
Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्षी दल BJP के नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendhu Adhikar) ने आरोप लगाया है कि ललित झा (Lalit Jha) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के पदाधिकारी हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि ललित झा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के सहयोगी हैं. राज्य के बागडोगरा में पत्रकारों से बातचीत में अधिकारी ने यह आरोप ललित झा पर लगाया है.

ललित झा संसद में सेंध लगाने की घटना के ‘मास्टरमाइंड’ बताए जा रहे हैं.


भतीजे के सहयोगी हैं Lalit Jha

उन्होंने कहा, ”ये ललित झा, भतीजे (अभिषेक बनर्जी) के तृणमूल युवा के रैंक एंड फाइल (सहयोगी) हैं. उनके साथ एक पिक्चर नहीं, बहुत सारी पिक्चर सामने आई है, जिसमें टीएमसी के लीडर, एमएलए, काउंसलर और प्रदेश युवा नेता हैं. वीडियो भी है. वो (ललित झा) तृणमूल कांग्रेस यूथ विंग्स के जाने माने चेहरे हैं.”

अधिकारी ने कहा, ”मैं टीएमसी का यूथ प्रेसिडेंट था, उस वक्त ममता जी ने पावर में आने के बाद भतीजे को दिल्ली से बुलाया. उसके बाद युवा तृणमूल का गठन हुआ… ललित झा युवा तृणमूल के लीडर थे, अभी भी टीएमसी के साथ जुड़े हैं.”

गौरतलब है कि संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर 6 लोगों ने संसद में विज़िटर गैलरी से कूद कर हंगामा खड़ा कर दिया था. जिसके बाद से संसद की सुरक्षा में चूक पर सवाल उठने लगे थे. आपको बता दें कि ये सभी युवा बेरोजगार हैं. फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक, संजय राउत बोले- इसके लिए सरकार जिम्मेदार है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें