Advertisement

सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा… ‘आप’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस  करवा देंगे बंद

Share
Advertisement

शराब केस में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia)) को लेकर अब एक दिलचस्प बात सामने ये निकल कर आ रही है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के ऑफर दिए जा रहें है और कहा जा रहा है कि AAP पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाओ हम आपके सारे CBI, ED केस बंद करवा देंगे लेकिन मनीष सिसोदिया ने भी पलटवार करते हुए और तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाउंगा मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।

Advertisement

मनीष सिसोदिया के बयान पर मचा सियासी बवाल

इसके बाद सियासी पलटवार की आंधी ऐसी शुरू हुई है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के कई बड़े राजनेताओं ने मनीष सिसोदिया को घेरते हुए कहा की अब तो ये घोटाले में बुरी तरह से फंस चुकें हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जबसे उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में हिरासत में लिया गया है तब से बौखला चुकें हैं। वहीं बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने मनीष सिसोदिया को लेकर तंज कसते हुए कहा कि अब महाराणा प्रताप याद आ रहे हैं। इन्होंने जिंदगी भर औरंगजेब की इबादत की है। तुष्टिकरण की राजनीति की है। जब भ्रष्टाचार में फंस गए तो पहली बार उनका नाम लेकर उन्हें बदनाम कर रहें है। कपिल मिश्रा ने तो यहां तक कह डाला कि बीजेपी में शामिल होने के ख्वाब तो वो बिल्कुल भूल जाएं

दिल्ली के बीजेपी सांसद और प्रवक्ता ने किए मनीष सिसोदिया पर तीखे वार

दिल्ली के बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा और बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मनीष सिसोदिया पर वार करते हुए कहा है कि नीयत खोटी और सोच छोटी है, उन्हें कोई क्या तोड़ेगा। आपका अहंकार तो दिल्ली की जनता तोड़ेगी। यहां तक की दोनों ने अपने वार में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी लपेटे में ले लिया और कहा कि केजरीवाल खुद एक भ्रष्टाचारी नेता हैं जब लीडर ही भ्रष्टाचारी हो तो उसके प्यादे भी वैसे ही होगें ना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *