Advertisement

शिवपाल यादव ने सपा से नाता तोड़ने के दिए संकेत, सपा चाचा को सदन की आगे वाली सीट पर बैठाने को तैयार

Share
Advertisement

यूपी की सियासत में एक बार फिर से नए रंग घुलते दिखाई दे रहे हैं। एक ओर सपा शिवपाल यादव पर नरम होती दिखाई दे रही है तो दूसरी ओर शिवपाल यादव ने सपा से नाता तोड़ने की बात कही है। सपा के नेताओं की  मानें  कि चाचा को सदन में आगे बैठाने के पीछे उनके प्रति पार्टी का सम्मान की भावना निहित है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अभी ये तो साफ नहीं हो पाया  कि शिवपाल आगे की पंक्ति में किस सीट पर बैठेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि 403 विधानसभा सीटों में  एक चौथाई  सीटों से ज्यादा में सपाई बैठतें है।दरअसल सपा चाहती है कि आगे की पंक्ति में  शिवपाल यादव  को आगे बैठाकर विशेष सम्मान देना चाहती है। सपा ने उनकी सदस्यता खत्म कराने का इरादा फिलहाल टाल दिया है। सियासत के जानकारों का कहना

शिवपाल आजम  की मुलाकात हो सकती है खास

प्रसपा  अध्यक्ष शिवपाल यादव व आजम खां दोनों ने मंगलवार को दिल्ली में भेंट की इसमें क्या बात हुई यह तो अभी तक सामने नहीं आ पाया है, लेकिन इस मुलाकात से सियासत का बाजार गर्म जरूर हो गया है। माना ये भी  जा रहा है कि आजम खां से जुड़े कानूनी मसलों पर शिवपाल ने जानकारी ली। हालांकि शिवपाल यादव आजम खां से नजदीकी रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन आजम खां कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि अब उम्र के इस पड़ाव में सपा छोड़ कर कोई नया मोर्चा या संगठन बनाने  का उनका कोई इरादा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *