Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: ‘कोई लहर नहीं आई’, प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बोले राहुल गांधी

Share

Ram Mandir Pran Pratishtha

Advertisement

मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक बार फिर इस बयान में उन्होने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम था। इसी के साथ राममय लहर को लेकर कहा कि कोई लहर नहीं आई।

Advertisement

‘कोई लहर नहीं है

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि राम मंदिर के नाम पर लहर नहीं है तथा अयोध्या में सोमवार को जो हुआ वह एक राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘शो’ किया राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान भाजपा पर निशाना साधा है।

भाजपा पर लगाया आरोप

इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यत्रा में राहुल गांधी व्यस्त है। इस यात्रा को लेकर उन्होनें असम मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अवरोध पैदा करने का जितना प्रयास किया जा रहा है उससे उनकी यात्रा को उतना ही प्रचार मिल रहा है।

धमकाने वाले कदमों से डरते नहीं

कांग्रेस नेता ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के धमकाने वाले कदमों से वह डरने वाले नहीं हैं। वहीं इस दौरान जब उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल किया गया तो इसपर प्रतिक्रिया देते हुए वह बोले कि  ऐसी कोई बात नहीं है कि लहर है. यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम था. नरेन्द्र मोदी जी ने फंक्शन किया, शो किया. वो सब ठीक है, अच्छी बात है. लेकिन हम स्पष्ट हैं कि देश को मजबूत बनाने के लिए ‘पांच न्याय’ की योजना हमारे पास है. यह हम आपके सामने रखेंगे।

यह भी पढ़े: Ram Mandir: अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक, जानें क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *