Advertisement

Rajasthan BJP Crisis: राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी, अमित शाह की चेतावनी के बाद क्या थम जाएगा शीतयुद्ध ?

Share

राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी

पटाक्षेप करने आएं अमित शाह

Advertisement

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब बीजेपी में गुटबाजी सामने आई है. इन दिनों राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया एक दूसरे पर बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे है. बीजेपी की इस गुटबाजी का पटाक्षेप करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह सामने आए है. शाह ने गुजरात मॉडल को अपनाकर राज्य में बीजेपी की सरकार बनाने का मंत्र दिया है.

Advertisement

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित

बता दे कि, शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर पहुंचकर बीजेपी की राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कि पार्टी को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरना है. किसी को भी सीएम पद के उम्मीदवार के चेहरे के रूप में पेश करने से बचना चाहिए. शाह ने सभी को याद दिलाया कि ‘व्यक्ति से महत्वपूर्ण संगठन होता है और जो संगठन के साथ चलते हैं उनका सूर्य कभी अस्त नहीं होता है.

शाह ने भैरों सिंह शेखावत का दिया उदाहरण

इस दौरान अमित शाह ने राजस्थान की कमान तीन बार थामने वाले भैरों सिंह शेखावत का उदाहरण दिया, जिन्हें कभी भी पार्टी का साथ न छोड़ने का फायदा हुआ. गृह मंत्री शाह ने राजस्थान बीजेपी को गुजरात से सीख लेने की नसीहत भी दी है. जहां बीजेपी पन्ना प्रमुख मॉडल को अपनाकर पिछले दो दशकों से सत्ता में है. लगातार गुजरात का विकास कर रहे है.

हिंदी ख़बर       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें