Advertisement

राहुल-भूपेश की मुलाकात, क्या कहती हैं मंत्रीमंडल फेरबदल की कुछ बात ?

Rahul Gandhi/ Bhupesh Baghel

Rahul Gandhi/ Bhupesh Baghel

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यूपी के चुनाव दौरे से पहले शाम को बघेल राहुल गांधी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। दोनों नेताओं की करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई।

Advertisement

जानकारी के अनुसार लखनऊ दौरे से पहले बघेल ने वहां कांग्रेस की ओर से तैयार की गई रणनीति को लेकर राहुल गांधी से चर्चा की। भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को समय-समय पर पार्टी की तैयारियों से अवगत कराते रहते हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे

खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद बघेल और राहुल गांधी की यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात में भूपेश बघेल ने प्रदेश की गोधन योजना से भी राहुल गांधी को अवगत कराया। छत्तीसगढ़ में इसे कांग्रेस सरकार की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है ऐसे में पार्टी अन्य राज्यों में भी इसे लागू करना चाहती है। कांग्रेस 5 राज्यों के चुनावी घोषणा पत्र में भी इस योजना को शामिल कर सकती हैं।

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी छत्तीसगढ़ जाकर इस योजना के बारे में समझा और उम्मीद लगाई जा रही है कि राजस्थान में भी इस योजना को जल्द लागू किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में गोधन न्याय योजना चलायी जा रही है। मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा गाय पालने वाले पशुपालक किसानों से सरकार गाय का गोबर खरीदती है और गोबर से कंपोस्ट खाद बनाई जाती है।

राहुल गांधी और भूपेश बघेल की इस मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि दोनों नेताओं की मुलाकात छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच हुई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की मुलाकात में राहुल और बघेल के बीच मंत्रिमंडल को लेकर भी रणनीतिक चर्चा हुई। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

कुलदीप शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *