Advertisement

राहुल को राहत न मिलने पर प्रियंका का केंद्र पर हमला, बोलीं ‘सच के आगे सत्ता…’

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

Share
Advertisement

मोदी सरनेम केस मामले में राहुल गाँधी को गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राहत ना देते हुए 2 साल की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अब इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। प्रियंका ने ट्वीट कर अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अहंकारी सत्ता चाहती है कि जनता के हितों के सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि देश के लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने वाले सवाल न उठें, अहंकारी सत्ता चाहती है कि उनसे महंगाई पर सवाल न पूछे जाएं, युवाओं के रोजगार पर कोई बात न हो, किसानों की भलाई की आवाज न उठे, महिलाओं के हक की बात न हो, श्रमिकों के सम्मान के सवाल को न उठाया जाए।’

Advertisement

क्या है पूरा मामला जिसपर राहुल गाँधी को मिला कोर्ट से झटका

दरअसल आपको बतातें चलें 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक के कोलार में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इसी को लेकर भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल ने अपनी इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय की मानहानि की है। राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: सीएम बघेल ने अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *